– आयुष्मान पखवाड़े का हुआ विधिवत शुभारंभ
इन्दौर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार 20 सितंबर से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हुआ। इस पखवाड़े के तहत जन जागरूकता के अनेक कार्यक्रम 30 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ सोमवार को यहां कलेक्टर आशीष सिंह ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पखवाड़े के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, पखवाड़ा आयोजन के उद्देश्यों आदि की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, गौरव बेनल, रोशन राय, राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, निशा डामोर, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, आयुष्मान शाखा प्रभारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बताया गया कि आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान दिन प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके अनुसार जिले में 30 सितम्बर तक विभिन्न आयोजन होंगे। पखवाड़े अंतर्गत जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। आयुष्मान पखवाड़े के संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये है।
पखवाड़े के दौरान 24 सितम्बर को जिले में संचालित समस्त स्कूलों एवं कॉलेज स्तर पर चित्रकला, नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। उक्त आयोजन के तहत आयुष्मान भारत शपथ समारोह भी आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। 25 सितम्बर को जिले में समस्त पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभाएं एवं आयुष्मान चौपालों का आयोजन किया जायेगा। इसमें पात्र हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जायेगा। इसी दिन जिला स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। इन आयोजनों के लिये समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं बीएमओ को निर्देश दिये गये है।
26 सितम्बर को जिले में समस्त ब्लॉक स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान मेले का आयोजन होगा। 27 सितम्बर को प्रबंधक ई-गवर्नेंस सीएससी वीएलई के माध्यम से वृद्धाश्रम , अस्पतालों एवं अन्य स्थानों पर 70+ आयुवर्ग के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। एनएचएम के जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शहरी क्षेत्र आशा कार्यकर्ता के माध्यम से इस कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में एनआरवॉय के वार्ड प्रभारी भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त कार्य हेतु नगर निगम एनआरवॉय के अपर आयुक्त आवश्यक दायित्व सौंपे गये है। 29 सितम्बर को इंदौर में आयुष्मान मैराथन का आयोजन होगा। 30 सितम्बर को कलेक्टर आशीष सिंह आयुष्मान पखवाड़ा की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दिन समारोह तथा पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में आयुष्मान भारत योजना संबंधी व्यापक प्रचार-प्रचार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त विभागों को आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता संबंधी निर्देश भी दिये है।
(Udaipur Kiran) तोमर