Madhya Pradesh

इंदौरः चिन्हांकित किये गए बेसमेंट में पार्किंग प्रारंभ नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश

यातायात प्रबंधन के संबंध में ली झोन अधिकारियों की बैठक

– शहर में आगामी 7 दिनों में यातायात सुधार के लिए विशेष अभियान चलाएं – कलेक्टर

इंदौर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर शहर के यातायात प्रबंधन के संबंध में शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने वालों की झोन वार समीक्षा की। उन्होंने चिन्हांकित बेसमेंट में वर्तमान की स्थिति का जायजा लेते हुए निर्धारित समय सीमा में पार्किंग प्रारंभ नहीं करने वाले बिल्डिंग संचालक को रिमूव्हल का नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्व में दी गयी समयावधि के बावजूद पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने वालों पर रिमूव्हल की कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर सिंह ने शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रबंधन को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न मार्गों पर फुटपाथ के ऊपर दुकान का सामान और बोर्ड रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दे, इसके बाद भी नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने फुटपाथ पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग करने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने दुकान संचालकों को वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग कराने को लेकर जागरूक करने की बात कही। कलेक्टर ने आगामी 7 दिनों में प्रत्येक झोन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। इसके लिए पुलिस, राजस्व, नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़क पर वाहन पार्किंग करने वालों पर वाहन जब्त की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लेफ्ट टर्न पर यातायात व्यवस्था सुधार के संबंध में स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में यातायात सुधार संबंधी कार्यों की प्रगति मैदानी स्तर पर नजर आए, इस प्रकार से प्रयास सुनिश्चित हों। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान की स्थिति का जायजा निरीक्षण के दौरान लिया जाए। बैठक में आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित एसडीएम, नगर निगम के अधिकारी एवं झोन अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top