Madhya Pradesh

इंदौरः आवासहीनों के लिए अभिनव पहल, लालबाग में दो दिवसीय आवास मेला आज से

– आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के नागरिकों के लिए प्लॉट/फ्लेट खरीदने का सुनहरा अवसर

इन्दौर, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आवासहीनों के लिए अभिनव पहल की जा रही है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के नागरिकों को प्लॉट/फ्लेट खरीदने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए आज (शनिवार) से लालबाग में दो दिवसीय विशाल आवास मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित की जा रही लगभग 150 कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस-एलआईजी के लिये आरक्षित पांच हजार से अधिक भूखण्डों व फ्लेटों का विक्रय किया जाएगा।

संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी ने बताया कि इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित की जा रही कॉलोनियों में उपलब्ध ईडब्ल्यूएस-एलआईजी के लिये आरक्षित भू खण्डों व फ्लेटों का विक्रय इस मेले में किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा यह दो दिवसीय मेला आज से लालबाग परिसर इंदौर में लगाया जा रहा है। मेला सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक चलेगा। मेले में पात्र हितग्राहियों को भू खण्डों/फ्लेटों की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मेले का लाभ लेने के लिए आवेदक/पात्र हितग्राही आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय छह लाख रुपये तक होना भी आवश्यक है। कमजोर आय वर्ग (EWS) हेतु आय सीमा तीन लाख रुपये तक होना चाहिए। निम्न आय समूह (LIG) हेतु आय सीमा तीन लाख से 6 लाख रुपये तक होना जरूरी है। आवेदक के नाम से अथवा परिवार के नाम से मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी भवन या भू खण्ड नहीं होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top