Madhya Pradesh

इंदौरः शहीदों की याद में निकली मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंजा शहर

शहीदों की याद में निकली मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

इंदौर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस (23 मार्च) के अवसर हर वर्ष आयोजित होने वाली ऐतिहासिक मशाल यात्रा इस बार भी रविवार की रात अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ निकाली गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में हजारों लोगों ने मशाल थामकर आजादी के महानायकों को नमन किया। फूटी कोठी से शुरू हुई मशाल यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान शहर इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।

स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और संस्था संघमित्र द्वारा पिछले 21 वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी हजारों युवा, महिलाएं और समाजसेवी संगठनों ने इस ऐतिहासिक यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कई मंचों से पुष्पवर्षा कर वीर शहीदों को नमन किया गया। विभिन्न समाजों और व्यापारिक संगठनों ने 40 से अधिक स्वागत मंच स्थापित किए, जहां युवाओं के जोश और जुनून का अभिनंदन किया गया। सिख समाज की युवा ब्रिगेड भी सबसे आगे रही और इंकलाबी जोश के साथ इस यात्रा का हिस्सा बनी।

रविवार देर शाम मशाला यात्रा की शुरुआत फूटी कोठी से हुई। यहां से हजारों की संख्या में देशभक्तों का हुजूम हाथों में मशाल लिए आगे बढ़ा। देर रात यात्रा महू नाका तक पहुंची, जहां भारत माता की आरती के साथ इसका भव्य समापन हुआ। इस दौरान तिरंगे झंडे और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों के साथ वीर शहीदों को नमन करती झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में उनके कामों को याद करने के लिए हजारों की संख्या महिला युवा और समाज का हर वर्ग हमारे अमर बलिदानियों की गौरवगाथा से जुड़ी मशाल यात्रा शामिल हुए हैं। देश के हर युवा को हर व्यक्ति को हमारे वीर बलिदानियों के बारे जानकारी मिले, यह इस यात्रा का उद्देश्य है।

इस मशाल यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ-साथ भाजपा और अन्य संगठनों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इनमें संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, क्षेत्रीय विधायक मालिनी लक्ष्मण गौड, पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, भाजपा नेता गोपाल गोयल, विकास अवस्थी, पार्षद योगेश गेंदर, महेश चौधरी, कंचन गिदवानी, टंटू शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संस्था संघमित्र के तत्वाधान में हर वर्ष निकलने वाली यह मशाल यात्रा इंदौर की देशभक्ति और युवाओं के जोश का प्रतीक बन गई है। यह यात्रा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति के संकल्प को मजबूत करने का काम कर रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top