Madhya Pradesh

इंदौरः बारिश से गेहूं के कट्टे भीगने पर उपार्जन प्रभारी निलंबित

गेहूं उपार्जन (फाइल फोटो)

इंदौर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंदौर संभाग के धार जिले में प्राथमिक कृषि साख समिति में गेहूं के सुरक्षित रखरखाव को लेकर लापरवाही पायी जाने पर उपार्जन प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने रविवार को उपार्जन केंद्रों पर तत्काल निरीक्षण और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने पर बखतगढ़ में प्राथमिक कृषि साख समिति के उपार्जन प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है।

सहकारिता उपायुक्त वर्षा श्रीवास ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश में प्राथमिक कृषि साख समिति बखतगढ़ में खुले में रखे गए गेहूं के कट्टे भीग गए। संबंधित समिति द्वारा कट्टों को तिरपाल से ढंकने की व्यवस्था नहीं की गई थी। आंधी के कारण तिरपाल उड़ गई थी और गेहूं को अगले दिन धूप में सुखा लिया गया है और किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। लापरवाही के चलते उपार्जन प्रभारी को निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है की बारिश की आशंका के मद्देनज़र कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कल ही सहकारिता, खाद्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि किसी भी हालत में गेहूं नहीं भीगना चाहिए। सभी उपार्जन केंद्रों पर तत्काल निरीक्षण और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया था। कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top