Madhya Pradesh

इंदौरः फुटपाथ पर अवैध रूप से रखी गुमटियां एवं साइन बोर्ड हटाए

इंदौरः फुटपाथ पर अवैध रूप से रखी गुमटियां एवं साइन बोर्ड हटाए

इंदौर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर में यातायात सुधार के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़कों, फुटपाथ आदि पर सामग्री रख अथवा अन्य तरह से अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। यातायात को सुगम बनाने के लिये जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि अमले के संयुक्त दल गठित किये गए हैं। इन दलों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।

इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा झोन क्रमांक 7 के अंतर्गत वार्ड 29 के आनन्द मोहन माथुर सभागृह से मेघदूत प्लाज़ा चौराहे तक फुटपाथ पर अवैध रूप से रखी गुमटियां, साईन बोर्ड आदि हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही ट्राफिक को व्यवस्थित बनाने सम्बन्धित कार्यवाही भी की गई। इस दौरान एसडीएम कल्याणी पांडे, जोनल अधिकारी अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।

इसी तरह की कार्रवाई झोन क्रमांक 16 में एयरपोर्ट रोड़ के कालानी नगर क्षेत्र में की गई। यहाँ से भी बड़ी संख्या में फुटपाथ के अतिक्रमण हटाये गए। यह कार्रवाई डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य के निर्देशन में नगर निगम, यातायात पुलिस के अमले द्वारा की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top