Madhya Pradesh

इंदौरः आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के नागरिकों के लिए प्लॉट-फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर

– लालबाग में 21-22 दिसम्बर को आवास मेला

इंदौर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आवासहीनों के लिए अभिनव पहल की जा रही है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के नागरिकों को प्लॉट/फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए 21 और 22 दिसम्बर को लालबाग में विशाल आवास मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित की जा रही लगभग 150 कॉलोनियों में EWS-LIG के लिये आरक्षित 5 हजार से अधिक भूखण्डों व फ्लेटों का विक्रय किया जाएगा।

संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी ने सोमवार को बताया कि इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित की जा रही कॉलोनियों में उपलब्ध EWS-LIG के लिये आरक्षित भू खण्डों व फ्लेटों का विक्रय इस मेले में किया जाएगा। यह मेला जिला प्रशासन द्वारा लालबाग परिसर इंदौर में 21 व 22 दिसम्बर 2024 को लगाया जाएगा। मेला सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक चलेगा। मेले में पात्र हितग्राहियों को भू खण्डों/फ्लेटों की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मेले का लाभ लेने के लिए आवेदक/पात्र हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये तक होना भी आवश्यक है। कमजोर आय वर्ग (EWS) हेतु आय सीमा तीन लाख रुपये तक होना चाहिए। निम्न आय समूह (LIG) हेतु आय सीमा 3 लाख से 6 लाख रुपये तक होना जरूरी है। आवेदक के नाम से अथवा परिवार के नाम से मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी भवन या भू खण्ड नहीं होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top