Madhya Pradesh

इंदौरः बीआरटीएस पर फ्लाईओवर-अंडरपास के संबंध में फीजिबिलिटी सर्वे और अध्ययन की तकनीकी रिपोर्ट का हुआ प्रजेंटेशन

इंदौरः बीआरटीएस पर फ्लाईओवर-अंडरपास के संबंध में फीजिबिलिटी सर्वे और अध्ययन की तकनीकी रिपोर्ट का हुआ प्रजेंटेशन

– सड़कों पर यात्री बसें खड़ी करने वालों को अंतिम चेतावनी, बसें खड़ी पाए जाने पर होगी जप्त

इन्दौर, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंदौर शहर में बीआरटीएस स्थित नौ चौराहों पर बनाए जाने वाले फ्लाई ओवर और अंडर पास के संबंध में फीजिबिलिटी सर्वे और अध्ययन की अंतिम तकनीकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इस रिपोर्ट के संबंध में चर्चा के लिए शनिवार को यहां कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर के अन्य व्यस्त 11 चौराहो पर भी फ्लाई ओवर निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में तैयार अध्ययन रिपोर्ट के संबंध में भी चर्चा हुई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित सिसोनिया, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में इंदौर के बीआरटीएस स्थित 9 चौराहों एम.आर-9 चौराहा, एलआईजी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा तथा नौलखा चौराहा पर फ्लाईओवर/अंडरपास बनाए जाने के संबंध में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा कराए गए फीजिबिलिटी सर्वे तथा अध्ययन की रिपोर्ट का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन किया गया। बताया गया कि इन चौराहों पर फ्लाईओवर/अंडरपास बनाया जाना उपयोगी है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद इसको अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता भी तय करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्राथमिकता के अनुसार सबसे पहले शिवाजी वाटिका तथा नौलखा, एलआईजी चौराहा, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा और एमआर-9 चौराहा पर निर्माण शुरू किया जा सकता है। बैठक में अन्य व्यस्त 11 चौराहों पर भी फ्लाईओवर निर्माण अथवा चौराहो के विकास कार्य कराए जाने के संबंध में भी चर्चा हुई। इनमें प्रमुख रूप से टावर चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, गोपुर चौराहा, अग्रसेन चौराहा पर फ्लाईओवर बनाए जाने की उपयोगिता पर चर्चा हुई। बताया गया कि इन चौराहों पर फ्लाईओवर बनाया जाना उपयोगी है। अन्य कृषि कॉलेज चौराहा, छावनी चौराहा, पत्रकार कॉलोनी चौराहा, आजाद नगर चौराहा, जंजीर वाला चौराहा आदि के विकास के संबंध में भी चर्चा की गई। बताया गया कि चोइथराम मंडी चौराहा पर भी फ्लाई ओवर बनाया जाना है।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शहर की सड़कों को यातायात की सुगमता के लिए अतिक्रमण मुक्त कराया जाना बेहद जरूरी है। अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चल रहे अभियान को गति दी जाए। सड़कों पर अव्यवस्थित तथा अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े करने या फुटपाथ पर सामान रखकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बस संचालकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि वह सड़कों पर अनाधिकृत रूप से बस खड़ी नहीं करें। सड़कों पर बसें खड़ी करने पर बसे जप्त करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top