Madhya Pradesh

इंदौरः जीएनटी मार्केट में कूलर गोदाम में लगी आग, स्टील कंपनी को भी चपेट में लिया

जीएनटी मार्केट में कूलर गोदाम में लगी आग

इंदौर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर के जीएनटी मार्केट में शनिवार की शाम आग लग गई। आग का धुआं काफी दूर तक नजर आया। आग कूलर बनाने की रॉयल कूलर कंपनी और कविराज मेटल इंडस्ट्रीज में लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सहित कई टैंकर मौके पर पहुंच गए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी मौके पर पहुंच गए। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया।

जानकारी के मुताबिक, रॉयल कूलर में करीब तीन सौ से ज्यादा प्लास्टिक के कूलर रखे थे, जहां शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

फायर ब्रिगेड के सब इंस्पेक्टर चरण सिंह राजपूत ने बताया कि मौके पर सभी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई थी। कूलर फैक्ट्री रायल इंटरप्राइजेस के नाम दीपक देवेंद्र कुमार अग्रवाल की है। वहीं, राजेंद्र नारंग का स्टील के बर्तन बनाने का कामकाज है। दोनों जगह आग लगी थी। 35 से ज्यादा टैंकर पानी लगा है। आग के कारण टीन शेड गिर गया था। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

आग लगने के साथ ही आसपास के घरों के लोग घरों से बाहर आ गए। घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने गैस की टंकियां भी घरों के बाहर निकाल कर रख दी थी। वहीं, घटना स्थल के आसपास भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग की घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी निगम के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पाने के लिए कई टैंकर भी लगाए गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पार्षद भारत सिंह रघुवंशी भी मौके पर पहुंचे थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top