इंदौर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के एबी रोड स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम रेयर रैबिट में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। बुधवार सुबह जब सफाई कर्मी मॉल पहुंचे तो घटना की जानकारी लगी। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखे ब्रांडेड कपड़े पूरी तरह जल गए। शोरूम कर्मचारियों के अनुसार, इस आग से शोरूम में रखे करीब दो करोड़ रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि एक दिन पहले ही 30 लाख रुपये के नए कपड़े शोरूम में आए थे।
जानकारी के मुताबिक, हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में करीब तीन महीने पहले ही रेयर रैबिट नामक ब्रांडेड कपड़ों का शोरूम शुरू हुआ था। बताया गया है कि देर रात शोरूम में आग लगी, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। सुबह सफाई के लिए पहुंचे शोरूम कर्मचारियों ने धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन धुएं की अधिकता के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सके। धुआं निकालने के लिए शोरूम के कांच तोड़ने पड़े। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, मॉल में आग बुझाने के लिए फायर सिस्टम लगाया गया है, लेकिन आग लगने के बाद यह सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाया। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर