Madhya Pradesh

इंदौरः मंत्री सिलावट के प्रयासों से सांवेर को मिली 60 किलोमीटर लंबी सड़कों के रूप में दीपावली की सौगात

इन्दौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेशसिंह द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 77.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 58.88 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही ग्राम डकाच्या में 73.41 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सेतु के निर्माण को भी स्वीकृति मिली है। इन निर्माण कार्यों से क्षेत्र के विकास को तेज गति मिलेगी।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को विकास कार्यों की उक्त स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार माना है। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष गति मिलेगी। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास एवं प्रगति की धुरी होती है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों और आमजन को आवागमन में सुविधाएं होगी। इन स्वीकृत कार्यों के तहत सड़क निर्माण के 19 कार्य जिसमें 77.53 करोड़ रुपये की राशि से 60 किमी सडकों की निर्माण होगा। साथ ही डकाच्या से मण्डलाददा मार्ग पर संत सिंगाजी मंदिर के सामने बाक्स कल्वर्ट का निर्माण होगा, जिसकी लागत 73.41 लाख रूपये है। सडक निर्माण के तहत पोटलोद से चितोडा (टुमनी) 5 किमी मार्ग निर्माण जिसकी लागत 698.07 लाख रुपये है।

मंत्री सिलावट ने बताया कि चिमली में ईट भट्टा तरह पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण जो करीब आधा किमी होकर इसकी लागत 149.92 लाख रुपये, चिमली पानोड रोड गणपति मंदिर से बिलोदा सांवेर रोड तक एक किमी सड़क निर्माण होगा जिसकी लागत 184.91 लाख रुपये है। इसी प्रकार कुडाना रोड से जामोदी महाराजगंज खेडा मार्ग एक किमी सडक निर्माण जिसकी लागत 149.94 लाख रुपये, सेवा सहकारी संस्था कुडाना से पनोड तक बिलोदा-सांवेर मुख्य मार्ग तक 4.50 किमी सडक निर्माण जिसकी लागत 564.16, हरनिया खेडी से कछालिया, जामोदी हनुमान मंदिर से गुरान मार्ग और टाकुन से बीसाखेडी 14.30 किमी मार्ग निर्माण जिसकी लागत 1407.42 लाख रूपये है। लालाखेडा पहुंच मार्ग 1.20 किमी जिसकी लागत 200.00 लाख रुपये है।

ग्राम हासाखेडी के बाहर से गारी पिपल्या तक मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 3 किमी एवं लागत 372.80, गारी पिपलिया ब्रिज से सांगा तालाब होकर कनाडिया सेवा कुंज मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 5 किमी एवं लागत 449.39 लाख रूपये, बालियाखेडा से पानोड मार्ग पुल निर्माण जिसकी लंबाई 1 किमी और लागत 192.64 लाख रुपये, इंदौर-नेमावर मार्ग से खुडैल खुर्द (बुजुर्ग) पहुंच मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 2.50 किमी और लागत 397.84 लाख रुपये, निगनोटी से जगमाल पिपलिया तक 3 किमी सड़क निर्माण जिसकी लागत 293.83 लाख रुपये एवं तिल्लौर खुर्द से जमुनिया 3 किमी मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 3 किमी एवं लागत 519.16 लाख रुपये है। इसी प्रकार कदवालिया बुजुर्ग से डकाच्या कनाडिया तहसील कार्यालय पहुंच मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 5.55 किमी एवं लागत 664.83 लाख रुपये, पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग निरंजनपुर मांगलिया तक पेव्हड शोल्डर मय स्टार्म वाटर ड्रेन जिसकी लंबाई 3 किमी एवं लागत 549.38 लाख रुपये, तलावली चांदा एबी रोड से अरण्डिया मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 1.60 किमी एवं लागत 319.14 लाख रुपये है।

देवगुराडिया, डबल चौकी मार्ग व्हाया कम्पेल पेडमी शिवनी मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 0.50 किमी और लागत 109.17 है। इंदौर कनाडिया, सेमलियाचाउ मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 1.10 किमी एवं लागत 188.15 किमी तथा पिवडाय खुडैल मार्ग जिसकी लंबाई 2.13 किमी और लागत 343.12 किमी है। इन सड़कों एवं सेतु निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और आमजन को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। मंत्री सिलावट ने उक्त विकास कार्यों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top