Madhya Pradesh

इंदौरः नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को दोहरी उम्रकैद, 10 साल की अतिरिक्त सजा भी

कोर्ट की प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में जिला अदालत ने सोमवार को आरोपित को दोषी ठहराते हुए दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी को अन्य धाराओं में 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा से भी दंडित किया गया है। विशेष लोक अभियोजक संजय मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केस में वैज्ञानिक साक्ष्य काफी रहे। कोर्ट ने पीड़िता को एक लाख रुपये मुआवजा देने की भी अनुशंसा की है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम अदनान खान (21) निवासी इंदौर है। पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है। उसके माता-पिता नौकरी करते हैं। साल 2022 में उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फोन के जरिए अदनान से परिचय हुआ। अदनान बार-बार उसे प्यार और शादी का झांसा देता था। इस पर विश्वास करके वह उसके साथ जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने से तीन महीने पहले अदनान ने मुझे लसूडिया थाने के पास बुलाया, जहां वह काम करता था। जब वहां पहुंची, तो अदनान ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने मुझे कई बार वहीं बुलाया और लगातार शोषण करता रहा।

जनवरी 2022 में जब पीड़िता ने अदनान को बताया कि वह गर्भवती है, तो उसने उसे ये बात अपनी मां को बताने के लिए कहा। लेकिन डर के कारण पीड़िता चुप रही। बाद में, जब उसे पेट में लगातार तेज दर्द रहने लगा, तब 4 मार्च 2022 को उसने अपनी मां को पूरी सच्चाई बताई। मां ने पीड़िता की सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि उसे 7 महीने का गर्भ है। पेट में तेज दर्द के कारण मां उसे अस्पताल लेकर गई तो लड़की पैदा हुई। मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी अदनान के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(2) (एन), 376(2) पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पीड़िता के बयान दर्ज करवाए गए, साथ ही साक्षियों के बयान भी लिए और कोर्ट में चालान पेश किया।

मामले में खास बात ये रही कि पुलिस ने नाबालिग की डिलीवरी के बाद उसकी बच्ची और आरोपी अदनान के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे थे। दोनों का डीएनए मैच हो गया, जो केस का मजबूत आधार बना। दूसरा अहम पॉइंट ये रहा कि अभियोजन की ओर से केस में मुंबई हाईकोर्ट के एक जजमेंट का हवाला दिया। ये दोनों सजा के खास आधार बने।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top