Madhya Pradesh

इंदौरः संभागायुक्त ने गांधी हाल में तीन दिवसीय मुद्रा महोत्सव का अवलोकन किया

इंदौरः संभागायुक्त ने गांधी हाल में तीन दिवसीय मुद्रा महोत्सव का अवलोकन किया

इंदौर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह ने गांधी हॉल में शुक्रवार से शुरू हुई प्राचीनत्तम मुद्रा, सिक्कों, डाक टिकटों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मुद्रा महोत्सव का अवलोकन ‍किया। इस मौके पर उनके साथ मुद्राशास्त्री गिरीश शर्मा आदित्य, विराज भार्गव, मेजर डॉ. गुप्ता, राजेश शाह, आलोक खादीवाला सहित मुद्रा संग्राहक भी उपस्थित थे।

संभागायुक्त सिंह ने मुद्रा महोत्सव में लगे सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और विभिन्न राज्यों से आये मुद्रा संग्राहक व्यवसायी और विद्वानों से चर्चा कर डाक टिकटों और मुद्राओं के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने आयोजकों को बंधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छा आयोजन है जहां एक ही छत के नीचे दुर्लभ सिक्कों और डाक टिकटों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस तरह के आयोजन लगातार होते चाहिए। इस मौके पर डाक टिकटों के अध्येता डॉ. रवीन्द्र नारायण पहलवान और महेश नीमा ने दीपक सिंह का शॉल एवं श्रीफल से स्वागत कर उन्हें डाक टिकट पर लिखी पुस्तक भेंट की। यह प्रदर्शनी 16 फरवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आमजनों के लिये नि:शुल्क खुली रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top