इंदौर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिल्म अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ के रविवार शाम को होने वाले कंसर्ट का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। इस कंसर्ट के लिए दिलजीत शनिवार को ही इंदौर पहुंच गए थे। रविवार सुबह उन्होंने 56 दुकान पहुंचकर पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया। इस दौरान फैंस का हुजूम लग गया। दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद वे पलासिया स्थित सेल्फी पाइंट पर साइकलिस्ट से मिले। उन्होंने सुबह साइकिल चलाने और सेहत बनाने का संदेश दिया। उन्होंने साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण भी दिया।
रविवार शाम 7 बजे बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर होने वाले लाइव कसंर्ट में दिलजीत प्रस्तुति देंगे। दिलजीत के कंसर्ट के विरोध में रविवार सुबह 11.30 बजे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने यहां सड़क पर बैठकर नशे को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम को तत्काल रोकने की मांग की और धरना देकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बजरंग दल के विभाग मंत्री यश बचानी ने कहा कि आयोजन स्थल पर शराब कंपनी का विज्ञापन किया जा रहा है। हमारी मांग है कि सभी विज्ञापन, होर्डिंग्स तत्काल हटवाए जाएं।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल आयोजन स्थल पर पुलिस अधिकारियों और व्यवस्थापकों के साथ निरीक्षण करके आया है। मंच के चारों तरफ शराब और बियर कंपनियों के बड़े-बड़े स्टॉल लगे हैं। मांसाहारी व्यंजनों के स्टॉल लगे हैं। खुले परिसर में बजरंग दल किसी भी मनोरंजन का विरोध नहीं करता है लेकिन शहर की संस्कृति से छेड़छाड़ को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इधर, दिलजीत के कंसर्ट स्थल पर करीब एक हजार की संख्या में पुलिसकर्मी और आयोजक समिति के वॉलंटियर मौजूद हैं। यहां कुल चार गेट हैं। इनमें से गोल्डन गेट पर ही 200 से ज्यादा वॉलंटियर हैं। एक किलोमीटर दूर से ही वाहनों को चेक किया जा रहा है। बीच-बीच में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि बिना पास के किसी को भी एंट्री न दें और न ही सोशल मीडिया पर यहां से किसी को कुछ पोस्ट करने दें। ट्रैफिक पुलिस ने कंसर्ट में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे खाली मैदान में बनाई गई पार्किंग में ही गाड़ियां खड़ी करें। अगर गाड़ियां मेन रोड पर पार्क की जाती हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर