Madhya Pradesh

इंदौरः वकीलों के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन, पीड़ित और रहवासियों ने की गिरफ्तार की मांग

इंदौरः वकीलों के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन

इंदौर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर के परदेशीपुरा में होली के दिन गुलाल फेंकने पर विवाद करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की है। इस मामले में रविवार को स्थानीय रहवासी और भोई समाज के लोग थाने पहुंचे और वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वकीलों की तानाशाही नहीं चलेगी। वकीलों ने गुंडागर्दी की है। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। काफी देर तक रहवासी यहां पर नारे लगाते रहे।

दरअसल, होली के दिन गुलाल फेंकने की बात पर राजू भोई नामक युवक के साथ वकीलों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने पहले आवेदन लिया था। मेडिकल के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने पर वकीलों ने हाइकोर्ट के सामने शनिवार को जमकर हंगामा किया था। पुलिस से उनकी बहस भी हुई थी। इस दौरान थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव के साथ मारपीट भी की गई। वहीं एसीपी विनोद दीक्षित की भी वर्दी खींची गई। उक्त मामले में थाना प्रभारी के साथ अभद्रता में वकीलों पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी रिपोर्ट पुलिसकर्मी की शिकायत पर बिना अनुमति के प्रदर्शन को लेकर की गई थी।

रविवार को इंदौर के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी वॉट्सऐप डीपी को ब्लैक कर विरोध जताया। इस मामले में अफसरों ने भी टीआई और पुलिसकर्मियों के साथ हुए व्यवहार को लेकर खेद जताया है। इधर, तुकोगंज थाने पर रविवार शाम एक व्यक्ति वकीलों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचा था। उसने बताया कि वह वकीलों के प्रदर्शन के दौरान वहां से जा रहा था। इस दौरान उसके साथ वकीलों ने मारपीट की। इस मामले में व्यक्ति के थाने पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों को जानकारी दी गई है। वकीलों के खिलाफ एक और एफआईआर को लेकर तैयारी चल रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top