Madhya Pradesh

इंदौरः कमिश्नर ने ईएजी प्लेनरी दल के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं और प्रबंधों के संबंध में ली बैठक

इन्दौर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । ईएजी प्लेनरी दल के इंदौर आगमन को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं और प्रबंधों के संबंध में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडिशनल कमिश्नर पुलिस अमित सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, उपायुक्त सपना लोवंशी सहित इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीसी के माध्यम से धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

संभागायुक्त सिंह ने ईएजी प्लेनरी दल के प्रतिनिधियों एवं ऑब्जवर्स के आगमन से लेकर पूरे भ्रमण कार्यक्रम के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर पर प्रतिनिधिगण एवं ऑब्जर्वर के आगमन पर स्वागत सहित अन्य सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दल सदस्यों के प्रत्येक वाहन में लाइजनिंग एवं पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए जाएं। उन्होंने खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगन्तुक मेहमान जिस भी स्थल पर रूकेंगे वहाँ फायर, इलेक्ट्रिसिटी सहित अन्य सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित हो। एक कंट्रोल रूम भी एक्टिव किया जाए। उल्लेखनीय है कि 25 से 29 नवम्बर को ईएजी प्लेनरी देशों के प्रतिनिधि, ऑब्जर्वर इंदौर और धार जिले के प्रवास पर रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top