Madhya Pradesh

इंदौरः कलेक्टर ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का किया शुभारंभ

इंदौरः कलेक्टर ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का किया शुभारंभ

– 17 सितम्बर तक गणेश उत्सव पूरे उत्सवी माहौल में मनाया जाएगा

इन्दौर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को सपत्नीक खजराना गणेश मंदिर में पूजन अर्चन कर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया। इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ खजराना गणेश मंदिर में पूजन अर्चन किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष अनुसार 7 सितम्बर से 17 सितम्‍बर तक गणेश उत्सव पूरे उत्सवी माहौल में मनाया जाएगा। मथुरा (वृन्दावन) की आदर्श बाल कृष्णा रामलीला मंडली द्वारा 10 दिवस तक गणेश लीला का मंचन प्रवचन हॉल में किया जाएगा। गणेश उत्सव के तहत पूरे दस दिन तक भगवान श्री गणेश को विभिन्न प्रकार के लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा। प्रतिदिन प्रात: 8:30 बजे एवं शाम 8 सायं आरती का आयोजन होगा।

9 सितम्बर को अन्नक्षेत्र के आजीवन सदस्यों एवं दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा। वहीं, 14 सितम्बर को अन्तर विद्यालय के धार्मिक नृत्य एवं नाटक की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पर्व के अंतिम दिन 17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चल समारोह हेतु निर्मित झाँकी व खजराना श्री गणेश भगवान के शहर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी। दर्शन हेतु प्रवेश मार्ग सिद्धीविनायक गणेश पुरी होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश तथा दर्शन पश्चात कालका माता मंदिर होते हुए रिंग रोड पर निकासी निर्धारित की गई है। साथ ही रिंग रोड चौराहा से कालका माता मंदिर तथा गणेश पुरी से सिद्धीविनायक रिंग रोड तक निर्धारित रहेगा। उक्त मार्गों में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं साज-सज्जा रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top