– शहर में कुल ग्रिडों की संख्या पहुंचेगी 134
इन्दौर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत शहर में भी चार स्थानों पर 33/11 केवी के ग्रिड बन चुके हैं, दो और ग्रिड धार रोड ग्रीन पार्क में और पंचकुईयां के पास सुलकाखेड़ी में तैयार हो रहे हैं। इन दोनों निर्माणाधीन ग्रिडों का बुधवार दोपहर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक (एमडी) रजनी सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्रिडों को समय पर तैयार किया जाए। गुणवत्ता का भी ध्यान रखाज्ञजाए। इन ग्रिडों से गुमास्ता नगर, सिरपुर, धार रोड, चंदन नगर, नगीन नगर के अलावा कालानी नगर, पंचकुईयां क्षेत्र, जय भवानी नगर इत्यादि के हजारों उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। 5-5 एमवीए क्षमता के इन ग्रिडों की लागत ढाई- ढाई करोड़ रुपये हैं।
एमडी रजनी सिंह ने अधिकारियों एवं ग्रिडों को तैयार करने वाली एजेंसी के पदाधिकारियों से चर्चा की एवं समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्री योगेश आठनेरे, रामलखन धाकड़ समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
शहर में 132 ग्रिड , दो और बन रहे
इंदौर महानगर में पिछले वर्ष तक 33/11 केवी के 128 ग्रिड थे। चार ग्रिड आरडीएसएस के बिलावली, सुपर स्पेशलिटी, देवास नाका, रसोमा में बने। इनसे बिजली आपूर्ति जारी हैं। अब दो ग्रिड ग्रीन पार्क और पंचकुईयां के पास सुलकाखेड़ी में तैयार हो रहे हैं।
अटल गृह ज्योति योजना में उपभोक्ताओं को दी 145 करोड़ की दी सब्सिडी, जिले में सर्वाधिक 5.25 लाख उपभोक्ता लाभान्वित
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर रही हैं। पिछले एक बिल माह के दौरान मालवा निमाड़ में 33.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इन उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपये यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान कुल 145 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 5.25 लाख बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान के बाद फीडबैंक भी नियमित रूप से लिया जाता हैं।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बुधवार को बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ता इस योजना की पात्रता में आते है। बीते एक बिल माह में माह कंपनी क्षेत्र में 33 लाख 50 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इंदौर जिले सवा पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ता बीते एक माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए है। इंदौर जिले के इन पात्र उपभोक्ताओं को करीब 19 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की गई हैं। धार जिले में करीब 3.40 लाख, उज्जैन जिले में 3.11 लाख, खऱगोन जिले में 2.92 लाख उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए है । इसी तरह रतलाम जिले में 2.46 लाख, देवास जिले में 2.32 लाख, मंदसौर जिले में 2.34 लाख, बड़वानी जिले में 2.08 लाख, झाबुआ जिले में पौने 2 लाख के करीब उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली का बिल 100 रुपये तक प्रदान कर सब्सिडी का लाभ दिया गया हैं। रजनी सिंह ने बताया कि योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्रता में आते है। प्रतिदिन औसत पांच यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने वालों को माह विशेष में सब्सिडी नहीं मिलती।
(Udaipur Kiran) तोमर