Madhya Pradesh

इंदौरः जिले में सभी पटवारियों के हल्कों का किया जायेगा रेण्डमाईजेशन

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय सीमा के पत्रों की निराकरण (टीएल) की बैठक

इन्दौर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में सभी पटवारियों के हल्कों का रेण्डमाईजेशन किया जायेगा। इससे सभी पटवारियों को नये हल्के मिलेंगे। यह रेण्डमाईजेशन एनआईसी के विशेष पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। साथ ही जिले में समग्र आईडी के ईकेवायसी के कार्य को भी तेजी देते हुए शीघ्र पूरा किया जायेगा।

यह जानकारी सोमवार को यहाँ कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय सीमा के पत्रों की निराकरण (टीएल) की बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी, रोशन राय तथा निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं, कार्यक्रम और गतिविधियों के क्रियान्वयन सहित अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में पटवारियों के हल्कों का नये ‍सिरे से निर्धारण करें। यह रेण्डमाईजेशन एनआईसी के पोर्टल के माध्यम से करें।

बैठक में उन्होंने समग्र आईडी की ईकेवायसी कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र में इस कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली सभी कार्यालयों में स्थापित करने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस की सभी तैयारियाँ सभी विभाग पूर्ण कर ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करना प्रारंभ करें। उन्होंने जिले में सीमांकन और आरआरसी वसूली पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आरआरसी के तहत सभी बकायादारों को नोटिस जारी किये जाये। सभी बकायादारों से वसूली करें। बकाया जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि धारणाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का सकारात्मक ‍निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गत माह औसत से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसको देखते हुए ‍निराकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए बुधवार 9 अप्रैल को शाम 4 बजे सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top