Madhya Pradesh

इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ कीमत की सरकारी भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

– मूसाखेड़ी क्षेत्र में लगभग 50 दुकानों और गुमटियों को हटाया गया

इंदौर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को राजस्व, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा मूसाखेड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 25 करोड़ रुपये कीमत की शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया।

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि 45 हजार वर्गफीट बेशकीमती शासकीय भूमि जो मूसाखेड़ी स्थित भूमि सर्वे नम्बर 132 पार्ट पर स्थित है, जिस पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा दुकानें, मकानें, गुमटियां आदि बनाकर अ‍तिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण के कारण यहां हमेशा ट्राफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती थी, जिसकी रहवासियों द्वारा शिकायत भी की जा रही थी। कलेक्टर आशीष ‍सिंह के निर्देशन में मंगलवार को जिला राजस्व, पुलिस एवं नगर ‍निगम के अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 50 दुकानों, गुमटियों और मकानों को हटाया गया है। अतिक्रमण मुक्त की गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है।

एसडीएम धनगर ने बताया कि अतिक्रमणकर्ताओं को नगर निगम द्वारा सूचना जारी कर अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित किया गया था, किंतु अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके फलस्वरूप आज राजस्व, नगर निगम और पुलिस का संयुक्त दल मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम घनश्याम धनगर, अपर तहसीलदार कमलेश कुशवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश अनुसार इंदौर जिले में तालाबों के आसपास, ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अथवा किसी शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है।

यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु राजमोहल्ला क्षेत्र में की गई रिमूव्हल कार्रवाई

वहीं, कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा मंगलवार को यातायात सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से झोन क्रमांक 02 राजमोहल्ला झोन के अन्तर्गत राजमोहल्ला चौराहा के आस पास में कुल 130 दुकानों के बाहर टीन शेड, ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने बताया कि राजमोहल्ला चौराहे पर खालसा कॉलेज के कवर्ड पैसेज एवं वैष्णव ट्रस्ट के कॉमन पैसेज पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। जिसके अन्तर्गत निगम द्वारा दुकानों पर लगे हुए 60 टीन शेड, 30 ओटले तथा 40 फुटपाथ पर बने पक्के निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई। साथ ही यातायात विभाग द्वारा फुटपाथ से 22 वाहनों की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम राकेश परमार, यातायात थाना प्रभारी सीमा भंडारी, नगर निगम जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, सहायक मयंक बेतव एवं रिमूवल प्रभारी विनीत तिवारी सहित निगम की टीम एवं यातायात की टीम उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top