Madhya Pradesh

इंदौरः बीएड के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीएड के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद परिजन

इंदौर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में किराए से रहने वाले बीएड के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को उसका शव गुरुनानक कॉलोनी के मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान प्रदीप रावत (27) निवासी धार जिले के बांक टांडा के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह इंदौर में नौकरी के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था। पिता खेती-किसानी करते हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है।

पुलिस को प्रदीप रावत के यहां से पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं। खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं। मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी। बाद में मुझे पता चला कि वह गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है। मुझे पता चला तो मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे। उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी। फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी। हमारी बातें आगे होती रही। खुशबू 2022 में पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। मैंने उसकी बहुत मदद की।

मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी। जानकारी मुझे लगने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ प्रूफ दे दो या घर वालों से बात कर लो। तब खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। फिर वर घर चली गई। मैंने दूसरे दिन पूछा कि घरवाले क्या बोल रहे तो कहने लगी- नौकरी नहीं करता तू, तू (लड़की) ही खिलाएगी क्या?…मैं पूरी तरह टूट गया क्योंकि मेरे पास कुछ नहीं बचा था। 7-8 साल से बात करता था। सभी को पता था। एक बार मैंने खुशबू को उसके साथ एक रूम में देख लिया। मैं इन दोनों के नाम से सुसाइड नोट लिख रहा हूं। अगर मैं झूठ लिख रहा हूं तो मेरे मोबाइल में सब फोटो वीडियो प्रूफ हैं। मैं अपनी जिंदगी से हार मान रहा हूं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top