Madhya Pradesh

इंदौरः स्कूली बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा पलटा, एक की मौत

इंदौरः स्कूली बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा पलटा, एक की मौत

इंदौर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के तिलक नगर इलाके में मंगलवार को एक निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के वक्त ऑटो रिक्शा में छह छात्र सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि बाकी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, तिलक नगर इलाके में स्थित इंदौरी स्वीट्स के सामने से मंगलवार को दोपहर में सेंट अर्नाल्ड स्कूल के छात्रों को लेकर ऑटो निकल रहा था। ऑटो रिक्शा चालक की लापरवाही से बीच सड़क पर ऑटो पलट गया। ऑटो के अचानक पलटी खाने के बाद राहगीर और आसपास के लोग रिक्शा के पास पहुंचे। उसे सीधा किया। उसमें छह बच्चे सवार थे। ऑटो अचानक पलटने से सभी बच्चे घबरा गए। हादसे में 15 साल के छात्र हर्षित शितोले को गंभीर चोट आई थी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लोगों ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक शराब के नशे में था जो काफी तेज गति से ऑटो रिक्शा चला रहा था।

रिक्शा ड्राइवर चंपालाल, निवासी विनोबा नगर ने बताया कि अचानक गाड़ी का पहिया अलग हो गया। पुलिस ने मामले में ऑटो रिक्शा जब्त किया है। उसे थाने ले जाया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे

Most Popular

To Top