Madhya Pradesh

इंदौरः रोजगार मेले में सरकारी नौकरियों के लिए 400 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

इंदौर में रोजगार मेले में नियुक्त पत्र वितरित करते हुए केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर
इंदौर में रोजगार मेले को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर

– हर हाथ में काम और रोजगार मिले: केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर

इंदौर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रोजगार मेले का 14वां चरण सोमवार को सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ परिसर इंदौर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर थी। यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा था। इस रोजगार मेले के जरिए देश भर में 71 हजार से अधिक और इंदौर क्षेत्र के 400 से अधिक नियुक्ति पत्र दिए गए। इंदौर में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने सीमा सुरक्षा बल की 39 महिला उम्मीदवारों और विभिन्न संगठनों यानी सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, रेलवे, डाक विभाग और बैंकों के 200 से अधिक उम्मीदवारों सहित 493 उम्मीदवारों को ‘नियुक्ति पत्र’ वितरित किए। इस अवसर पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, राज्य प्रशासन सहित अन्य सीएपीएफ और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए सीएपीएफ के सभी नवनियुक्त उम्मीदवारों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे देश की प्रगति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और उन्होंने अपने हाथों से 25 उम्मीदवारों को ‘नियुक्ति का प्रस्ताव’ पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा अनुसार युवाओं के हर हाथ में काम और रोजगार हो। इस दिशा में सरकार नित नई स्वरोजगार के कार्यक्रम संचालित कर रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन से हुई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने भाषण के दौरान कहा कि रोजगार मेला देश में संगठित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक और साहसिक कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और देश भर के लाखों युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए उत्कृष्ट करियर के अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने युवा भर्तियों पर जोर दिया और उन्हें कड़ी मेहनत करने के साथ ही ज्ञान प्राप्त करने और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि उन्हें देश के संसाधनों की रक्षा करनी है और कर्तव्यों का निर्वहन करते समय कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top