Madhya Pradesh

इंदौरः जानापाव, उज्जैनी और गुलावट पर्यटन केन्द्र के विकास के लिए बनेगी कार्ययोजना

इंदौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में धार्मिक महत्व के जानापाव, उज्जैनी और गुलावट पर्यटन केन्द्र में नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना बनेगी। कार्ययोजना को विचार विमर्श के पश्चात अंतिम रूप दिया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को यहाँ कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई बैठक में दी गई।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बैनल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने उक्त स्थलों को प्रमुख पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया हो। सुविधाओं के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाये। कार्ययोजना को विचार विमर्श के पश्चात अंतिम रूप दिया जायेगा।

(Udaipur Kiran) /घनश्याम

(Udaipur Kiran) तोमर / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Most Popular

To Top