Madhya Pradesh

इंदौरः ‍जिले के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली होगी लागू, सभी औपचारिकताएं 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश

ई-ऑफिस प्रणाली का शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

इंदौर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य शासन की मंशा के अनुरूप कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा रही है। इसके लिये व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। निर्देश दिए गए हैं कि सभी औपचारिकताएं 15 अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण कर ली जाएं।

इस संबंध में रविवार को यहां अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा द्वारा बैठक ली गई। बैठक में सभी शासकीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि राज्य शासन की मंशा के अनुसार सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा रही है। इसके तहत सभी कार्यालयों में फाइलों का संचालन ऑनलाइन माध्यम से होगा। इससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और गति आयेगी। समय पर फाइलों के निपटारे में भी मदद मिलेगी। आज सम्पन्न हुयी बैठक में सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे 15 अप्रैल तक सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें। इसके पश्चात कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top