Madhya Pradesh

इंदौरः अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्रवाई, 18 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना

इंदौरः अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्रवाई

इंदौर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को परिवहन विभाग के अमले द्वारा पिपल्‍याहाना चौराहे पर इंदौर से खंडवा एवं देवास रूट पर संचालित बसों की सघन जांच की गई। इस दौरान 18 वाहनों में कमियां पायी गई जिनसे 52 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। पिपल्‍याहाना चौराहे पर इंदौर-खंडवा तथा इंदौर-देवास रूट की बसों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें वाहनों के फ़िटनेश, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे हैं। लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया वसूली की भी जांच की जा रही है। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही लोक परिवहन वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 18 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान वाहनों से 52 हजासर रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top