इन्दौर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। एसडीएम कल्याणी पांडे के नेतृत्व में बुधवार को राजस्व, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, खनिज और आरटीओ विभाग के अमले ने नेमावर रोड पर यातायात व्यवधान करने वाले 12 डंपरों पर कार्रवाई की गई है।
एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि बुधवार को नेमावर रोड पर रेत के डंपरों से यातायात व्यवधान को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जिसमें राजस्व विभाग, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, खनिज विभाग और आरटीओ विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमले ने संयुक्त दल के माध्यम से ऐसे 12 डंपरों पर कार्रवाई की है, जो नियत स्थान रेती मंडी में न खड़े होकर रोड पर खड़े पाए गए, जिनके कारण यातायात को बाधित हो रहा था। प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जो निरंतर जारी रहेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर