Madhya Pradesh

इंदौरः अग्नि सुरक्षा को देखते हुए बड़ी कार्रवाई, बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर जब्त

इंदौरः अग्नि सुरक्षा को देखते हुए बड़ी कार्रवाई

इंदौर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर में अग्नि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर कार्रवाई जारी है। इसी के तहत जिला प्रशासन के अमले द्वारा गुरुवार को सराफा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने पर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर जब्त किये गये।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारु ने बताया कि जिला प्रशासन के संयुक्त जाँच दल द्वारा गुरुवार को सराफा क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 63 बड़ा सराफा बाजार कमला टावर स्थित दुकान में मेटल पिघलाकर ज्वेलरी निर्माण करने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक रूप से उपयोग किया जा रहा था। जांच में 19 किलो के 1 नग भरा, 17 नग आंशिक भरे कुल 18 नग सिलेंडर तथा 14 किलो क्षमता के 9 नग आंशिक भरे सिलेंडर खाद्य विभाग अधिकारी द्वारा जप्त किये गये। दुकान पर सुरक्षा उपकरण/अग्निश्मन यंत्र नहीं पाये गये और न ही किसी प्रकार के वैध दस्तावेज गैस सिलेंडर भण्डारण हेतु पाए गए। सभी सिलेंडर जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में प्रकरण दर्ज किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन के अनुसार संयुक्त दल द्वारा जाँच कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top