इंदौर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर आगामी 16 नवंबर 2024 को खरगोन जिले के झिरन्या में संभाग स्तरीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मेडिकल कॉलेज इंदौर एवं खण्डवा के 150 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक तथा प्रायवेट चिकित्सक अपनी सेवाएं देने झिरन्या आएंगे।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को बताया कि एकलव्य विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले शिविर संबंधी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने झिरन्या में मरीजों के पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, चिकित्सकों की बैठक व्यवस्था, पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा शौचालय एवं स्वच्छता के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह झिरन्या क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय है कि एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक 16 नवंबर को झिरन्या पहुंच रहे हैं। अतः इस क्षेत्र की पंचायतों के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना होगा कि इस शिविर में अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को लाये और स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाएं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 16 नवंबर को झिरन्या में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में छात्रावासों के सभी बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराएं। शिविर में किशोरी बालिकाओं की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही शिविर में मेडिकल बोर्ड भी बैठेगा, जो दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र तैयार करेगा। शिविर के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
मेगा हैल्थ स्वास्थ्य शिविर में साधारण बुखार से लेकर हृदय रोग, किडनी, मस्तिष्क, लीवर, केंसर, मानसिक रोग, सिकलसेल एनीमिया सहित सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। शिविर में महिलाओं की जांच के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। शिविर में सोनोग्राफी, एक्स-रे सहित सभी तरह की पैथोलॉजी जांच निःशुल्क की जाएगी। इस शिविर में आयुष डॉक्टर भी आ रहे हैं। शिविर में बच्चों, बुज़ुर्गों, महिलाओं एवं सभी आयु के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया जाएगा और निःशुल्क दवाइयां दी जाएगी।
झिरन्या के इस शिविर में जांच एवं उपचार के लिए आने वाले मरीजों का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए एवं दवा वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे। शिविर में आने वाले लोगों से कहा गया है कि वे अपने साथ में अपना मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड और समग्र आईडी अवश्य लेकर आएं। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड की केवायसी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर