
इंदौर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंदौर में हीरागर थाना इलाके में सोमवार को दोपहर ड्यूटी से लौट रहे एक बाइक सवार पुलिस आरक्षक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर आरक्षक को करीब 25 फीट तक घसीटता ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस डंपर जब्त कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि आरक्षक अजय शर्मा की सोमवार को देवास नाके पर ड्यूटी लगी थी। वह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उन्होंने बाइक में ब्रेक लगाए। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। अजय शिवपुरी के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अजय के परिजनों को सूचना दे दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
