Madhya Pradesh

इंदौरः कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

इंदौरः कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग
इंदौरः कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग

इंदौर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राजबाड़ा के पीछे स्थित कपड़ा मार्केट क्षेत्र में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन उससे पहले एक दुकान में लगी आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार, कपड़ा मार्केट क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने सुबह करीब छह बजे एक दुकान से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दुकानदार भी मौके पर आ गए और अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। उससे पहले बिजली विभाग ने बिजली गुल कर दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मार्केट में पहुंच गई, लेकिन संकरी गलियां होने के कारण दमकल को मौके पर पहुंचने में ज्यादा समय लगा। हालांकि, सुबह का समय था, इस कारण गलियों में वाहन नहीं खड़े थे। अन्यथा और देर लग सकती थी। आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। दुकानदार भी दुकानों में से बिना जला समान निकालते नजर आए।

फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन नुकसान के सटीक आकलन और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। दुकानों में भारी मात्रा में कपड़ा होने के कारण अंदर अब भी धुआं बना हुआ है, जिसे पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस दुकान से शुरू हुई, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, इनमें सोनम कलेक्शन, दिलीप मैचिंग, लोटस फैशन, नर्सिंग की दुकान, दीप टेक्सटाइल्स, पूजा श्री, राज श्री फैब्रिक और कुइया टेलर शामिल हैं। इस आग की घटना में 5-7 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

फायर कंट्रोल रूप के सब इंस्पेक्टर रुपचंद्र पंडित ने बताया कि मौके पर दो दमकल गाड़िया पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं, कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष हेमा माकीजा ने कहा कि आग की इस घटना में कम से कम 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इससे पांच से सात करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top