– योजना क्रियान्वयन में इन्दौर जिला प्रथम पंक्ति में रहा
इंदौर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बचपन में कुछ अलग करने की इच्छा मन में संजोए इन्दौर निवासी आयुषी पाल के सपनों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने पूरी ताकत से हौसला दिया है। कक्षा 12 करने के बाद बीफार्मा करने उन्होंने बेकरी का काम प्रारंभ किया। उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 10.22 लाख रुपये का ऋण मिला। आज उनका वार्षिक टर्नओवर लगभग 20 लाख रुपये है।
आयुषी की ही तरह इन्दौर जिले के 119 युवाओं को बीते एक वर्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अपने सपनों को नया आकाश छूने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कल्पना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से मूर्त रूप ले रही है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने की प्रेरणा बीते एक वर्ष में प्रभावी रूप से साकार रूप ले रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के दिशा निर्देशन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वीकृत 119 प्रस्तावों के पात्रताधारियों को 456 लाख रुपये की वित्तीय मदद मिली, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भरता की डगर मिली है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के साथ इन्दौर जिला प्रदेश में प्रथम पायदान पर रहा।
(Udaipur Kiran) तोमर