Madhya Pradesh

इंदौरः सड़कों पर अतिक्रमण करने पर 10 दुकानें सील, 58 वाहनों को किया गया जप्त

इंदौरः सड़कों पर अतिक्रमण करने पर 10 दुकानें सील, 58 वाहनों को किया गया जप्त

इंदौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंदौर में कलेक्‍टर आशीष ‍‍सिंह के निर्देश पर यातायात सुधार के लिए‍ निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के अमले ने शुक्रवार को नगर निगम और यातायात पुलिस के सहयोग से सपना-संगीता रोड क्षेत्र में बड़ी और कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 दुकानों की सील कर दिया है, साथ 58 वाहनों को जब्त किया गया है।

अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गठित दलों द्वारा सड़को और फुटपाथों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। शहर के सपना-संगीता रोड़ पर देखने में आ रहा था कि अनेक ऑटो डीलर अपने वाहन सड़कों और फुटपाथ पर रखकर यातायात को बाधित कर रहे थे। इन्हें सड़कों और फुटपाथों से वाहन और अन्य सामग्री हटाने के लिए बार-बार समझाइश दी गई। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं दिखाई दिया। शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 10 दुकाने सील की गई। वहीं, 58 गाड़ियों को जप्त किया गया। इन्हें ट्रकों के माध्यम से यातायात थाने में रखवाया गया। कुछ गाड़ियों के चालान भी बनाये गये। हिदायत दी गई है कि दुकानों के सामने फुटपाथ और सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया जाये। अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) /घनश्याम

(Udaipur Kiran) तोमर / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Most Popular

To Top