धौलपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर में भारत तिब्बत संघ ने मनाया मानवाधिकार दिवस
तिब्बती ल्हासा मार्केट में हुआ कार्यक्रम
लपुर। भारत तिब्बत संघ द्वारा मंगलवार को तिब्बती ल्हासा मार्केट में विश्व मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मानवाधिकारों की आवश्यकता तथा उनकी उपयोगिता पर मंथन हुआ। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे सचिव रेखा यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि मानव जीवन में कई अधिकारों की जरूरत होती है। जिसे हर व्यक्ति को लेने का हक है। नवजात शिशु से वृद्ध होने तक सामाजिक व्यवहारिक आध्यात्मिक स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर बहुत से अधिकार प्राप्त हैं। सभी उन्हें जानें और बिना किसी भय दवाव के प्राप्त करें। उन्होंने मानव अधिकारों का मूल्य समझाते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाने की बात पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के सरंक्षक पुरुषोत्तम शर्मा ने भारत तिब्बत संघ के उद्धेश्यों की जानकारी देते हुए विश्व मानवाधिकार दिवस का महत्व बताया और स्वयं से बदलाव की शिरुवात कर देश दुनिया के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के जिला संघ चालक राम अख्तियार सिंह ने कहा कि आज का दिन तिब्बतियों के लिए मानवाधिकार दिवस के साथ साथ दलाई लामा जी को 35 साल पहले विश्व शांति नोबेल पुरुष्कार को लेकर भी खास है। चीन ने तिब्बतियों पर हमेशा से ही दमनकारी नीतियों का प्रयोग किया है। जिससे प्रताड़ित होकर दलाई लामा जी ने भारत की शरण ली थी और दुनिया को शांति पाठ सिखा कर एक अद्वितीय उदाहरण दिया। मंच संचालन करते हुए भारत तिब्बत संघ के प्रांत महामंत्री दुष्यंत शर्मा ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में आरएसएस के यदुनाथ शर्मा एवं संस्कार भारती के जिला संयोजक मुकेश सूतेल सहित तिब्बती व्यापारी ल्हामो, छवान्ग डोरजी, राहुल एवं तेनजिंग आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप