Sports

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ने जीता अंतर कॉलेज महिला हॉकी खिताब

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की टीम

नई दिल्ली, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने अंतर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टीम ने जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (जेडीएमसी) को 4-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा और सभी मैचों में निर्णायक जीत हासिल की। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत विवेकानंद कॉलेज के खिलाफ 2-0 की जीत से की, फिर मैत्री कॉलेज को 6-0 से हराया। सेमीफाइनल में मेजबान श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) कॉलेज के खिलाफ 1-0 की कड़ी जीत दर्ज कर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले में सोमवती, हेमा, पिंकी और आंचल ने एक-एक गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम ने आक्रामक खेल और मजबूत रक्षा का बेहतरीन संतुलन दिखाया।

टीम की इस सफलता में प्रोफेसर सरिता त्यागी और कोच नेहा शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही। विशेष प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता और मानसिक मजबूती को विकसित किया गया। मैच के बाद कोच नेहा शर्मा ने कहा, “लड़कियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और दृढ़ संकल्प दिखाया। यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और टीम भावना का परिणाम है।”

संस्थान के प्रिंसिपल प्रोफेसर संदीप तिवारी, गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष प्रो. बिनय कुमार और कोषाध्यक्ष प्रो. सुभो मजूमदार के सहयोग और प्रोत्साहन ने भी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस उपलब्धि से संस्थान को गर्व की अनुभूति हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top