अहमदाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुंबई से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उसे अहमदाबाद के सरदार पटेल वल्लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात को इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। गहन जांच के दौरान विमान में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद विमान बुधवार सुबह 8 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ।
अहमदाबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार मंगलवार देर रात मुंबई से इंडिगो विमान ने उड़ान भरी थी। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्वीट के जरिए विमान में बम होने की जानकारी दी। प्लेन में क्रू समेत 200 यात्री सवार थे। मुंबई एटीसी ने अलर्ट जारी किया, जिसके बाद पायलट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय किया। मध्य रात्रि में विमान के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कई स्तर से उसकी जांच की। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ग्रीन सिग्नल दिया गया, जिसके बाद बुधवार सुबह 8 बजे विमान दिल्ली की ओर रवाना किया गया।
———–
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय