कुशीनगर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए विमानन कंपनी इंडिगो आगे आई है। कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को एयरपोर्ट का दौरा कर सर्वेक्षण किया और संसाधनों की स्थिति जानी। दो सदस्यीय इंडिगो की टीम देर शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गई। जहां वह उच्चाधिकारियों को अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट सौंपेंगे।
इंडिगो के प्रबंधन टीम के पंकज पांडेय व मो. दानिश दोपहर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनकी सीएनसी प्रभारी परमेश कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, एटीसी प्रभारी संदीप कुमार, टर्मिनल मैनेजर जे पी गुरनानी के साथ बैठक हुई। बैठक में कम्युनिकेशन एंड नेविगेशन, रन वे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, टर्मिनल बिल्डिंग , कस्टम, चेक इन चेक आउट, कैंटीन, स्टाफ, सुरक्षा आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा पश्चात टीम ने रन वे, एप्रन, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी का निरीक्षण किया और संसाधनों पर संतोष जताया। टीम ने पूर्व में उड़ान सेवा दे चुकी विमानन कंपनी स्पाइस जेट के दिल्ली व कोलकाता उड़ान की स्थिति जानी। टीम ने उड़ान के दौरान यात्रियों का डेटा भी लिया।
कुशीनगर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि
इंडिगो की दो सदस्यीय टीम आई थी। बैठक हुई है। एयरपोर्ट के संसाधनों से टीम पूरी तरह संतुष्ट है। उम्मीद की जा रही है कि एयरपोर्ट से इंडिगो जल्द उड़ान सेवा शुरू करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता