Haryana

हिसार के  मेले में स्वदेशी उत्पादों का रहेगा बोलबाला, हरियाणवी संस्कृति से रूबरू होंगे दर्शक

स्वदेशी मेले की जानकारी देते पदाधिकारी।

हर रोज समरसता महायज्ञ से होगी मेले की शुरुआतबाली शर्मा व अमित मलिक गीतों व रागिनी से जमाएंगे रंगहिसार में पांच दिवसीय स्वदेशी मेला 25 से, मेले की तैयारियां जोरों परहिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 25 से 29 दिसंबर तक लगने वाले पांच दिवसीय स्वदेशी मेले की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस मेले में जहां स्वदेशी उत्पादों का बोलबाला रहेगा, वहीं दर्शकों को हरियाणवी संस्कृति से रूबरू होने का भी अवसर मिलेगा। हर रोज समरसता महायज्ञ के साथ मेले की शुरुआत होगी और स्वदेशी गरबा नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग व तरंग, रागिनी और हरियाणवी धमाल का कमाल देखने को मिलेगा। हरियाणवी गायक बाली शर्मा व अमित मलिक अपने गीतों व रागिनी से स्वदेशी मेले का मंच गुलजार कर देंगे। इसके साथ ही मधुरमय सत्संग, युवा धमाल व फैमिली फेस्ट में हिस्सा लेकर दर्शकों को अलग अनुभूति होगी।स्वदेशी मेला संयोजक अनिल गोयल ने मंगलवार को मेले तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान स्वदेशी मेला सह संयोजक मोना जैन, प्रदीप बामल, संजीव शर्मा, प्रचार समिति प्रमुख विनय असीजा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अजीत कुमार, प्रतियोगिता प्रमुख सोनिया श्योदान, मार्केटिंग समिति प्रमुख रितुराज व ममता शर्मा एवं अतिथि प्रमुख रजत गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। अनिल गोयल ने बताया कि मेले में 100 से अधिक विद्यालयों के दो हजार से अधिक विद्यार्थी एवं बहुत सी संस्थाएं हिस्सा लेंगी। मेले के दौरान 100 से अधिक स्वदेशी वस्तुओं की स्टाल लगेगी। 30 से अधिक न्यू स्टार्टअप की स्टाल से दर्शकों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर स्वदेशी मेले से संबंधित कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।मेला समिति के प्रमुख डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि हिसार के तीनों विश्वविद्यालयों द्वारा स्किल डेवलपमेंट की वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी व मेले में पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति व शिक्षाविद भी शिरकत करेंगे।मेला सह संयोजक मोना जैन व प्रतियोगिता प्रमुख सोनिया श्योदान ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। चित्रकला, मेहंदी रचाओ, क्राफ्ट, रंगोली बनाओ, फैंसी ड्रेस, एकल गीत गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, भाषण प्रतियोगिता व नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। हर रोज प्रतियोगिताएं प्रातः 10 बजे शुरू होंगी। मेले के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अजीत कुमार ने बताया की विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी मेले में हर रोज देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी मेले में अपनी स्टॉल भी लगाएंगे। झूले व ऊंट की सवारी भी बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।लघु व कुटीर उद्योगों के उत्पाद करेंगे आकर्षितस्वदेशी मेले में लघु व कुटीर उद्योगों के उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सेवाओं का भी लोग निशुल्क लाभ ले पाएंगे। पाटरी, हस्तशिल्प व हथकरघे से संबंधित उत्पाद मेले में देखने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही डेयरी उत्पाद, गो उत्पाद व हर्बल उत्पाद भी मेले की शोभा बढ़ाएंगे। इनके साथ ही स्वदेशी सौंदर्य प्रसाधन, आंतरिक साज-सज्जा, आभूषण, गलीचे, चर्म उत्पाद, फर्नीचर, स्वास्थ्य उत्पाद, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल और सूचना एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित उत्पाद भी स्वदेशी मेले में उपलब्ध रहेंगे। यहां पर सरकारी तथा गैर सरकारी उपक्रमों सहित प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े अनेक उद्योगों और उत्पादों व सेवाओं के लिए आकर्षक बाजार सजाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top