RAJASTHAN

एमटीएफ 3.0 में होगी भारत के स्व पर चर्चा

एमटीएफ 3.0 में होगी भारत के स्व पर चर्चा

उदयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि समाज को साहित्य की ओर प्रेरित करने के लिए देशभर में साहित्य उत्सवों का आयोजन हो रहा है। इन उत्सवों में तीसरा संस्करण मेवाड़ टॉक फेस्ट (एमटीएफ) ने अपनी खास पहचान बनाई है।

उदयपुर के सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित पोस्टर विमोचन समारोह में उन्होंने यह बात कही। कार्यक्रम में एमटीएफ के मार्गदर्शक मदन मोहन टांक ने भी विचार रखे। आगामी 11-12 जनवरी, 2025 को राजसमंद में होने जा रहे दो दिवसीय मेवाड़ टॉक फेस्ट 3.0 की थीम ‘भारत के स्व की कहानी’ होगी। इसमें लेखन कार्यशाला, ड्राइंग, स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता, साहित्यिक सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top