
-संयुक्त ट्रांसमिशन लाइन समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारी
काठमांडू, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार से दो दिनों के नेपाल दौरे पर काठमांडू आएंगे। वे नेपाल में भारत सरकार की तरफ से चल रहे ऊर्जा परियोजनाओं के निरीक्षण के साथ नेपाल-भारत के बीच संयुक्त ट्रांसमिशन लाइन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं।
नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के निमंत्रण पर खट्टर 22-23 अप्रैल को नेपाल का दौरा करने वाले हैं। अपने भ्रमण के क्रम में भारतीय ऊर्जा मंत्री खट्टर मंगलवार को भारत सरकार द्वारा कोशी कॉरिडोर के तहत बनाए गए 220 केवी क्षमता की प्रसारण लाइन का उद्घाटन करेंगे। नेपाल के ऊर्जा मंत्रालय के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 220 केवी क्षमता के सब-स्टेशन का भी उद्घाटन भारतीय ऊर्जा मंत्री के द्वारा किए जाने का कार्यक्रम है।
दीपक खड़का ने बताया कि मंगलवार को ही वे भारत सरकार के पूर्ण आर्थिक सहयोग से बनाए जा रहे 900 मेगावाट क्षमता की अरुण-3 हाइड्रोपावर परियोजना का निरीक्षण करने वाले हैं। संखुवासभा में निर्माणाधीन इस हाइड्रोपावर परियोजना का निर्माण भारत सरकार के उपक्रम सतलज जलविद्युत निगम द्वारा किया जा रहा है। 2025 के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मंगलवार को काठमांडू में दोनों देशों के बीच संयुक्त ट्रांसमिशन लाइन के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का कार्यक्रम है। नेपाल-भारत के बीच बनने वाले 400 केवी क्षमता वाले इनरवा- न्यू पूर्णिया (बिहार) प्रसारण लाइन तथा 400 केवी क्षमता की दोदोधरा- बरेली (उत्तर प्रदेश) प्रसारण लाइन के लिए बनने वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
बुधवार सुबह खट्टर मुक्तिनाथ का दर्शन करने जाएंगे और शाम में काठमांडू वापस आकर प्रधानमंत्री ओली से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। बुधवार शाम को खट्टर पशुपतिनाथ मंदिर की संध्या आरती में शामिल होंगे और बुधवार देर शाम वे दिल्ली लौटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
