
काठमांडू, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत के ऊर्जा और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह यहां मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
उनके साथ ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री दीपक खडका ने भी भगवान मुक्तिनाथ को पुष्पांजलि अर्पित की। मुक्तिनाथ मंदिर के पुजारी कृष्ण प्रसाद सुबेदी ने टीम के सदस्यों को ‘टीका’ और ‘प्रसाद’ भेंट किया। इससे पहले मुख्य जिला अधिकारी भूसल, सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों और लोगों के प्रतिनिधियों ने टीम का स्वागत किया।
मुस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी विष्णु प्रसाद भूषाल ने कहा कि नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव और 16 सदस्यीय टीम दोनों देशों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ मुस्तांग पहुंच गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
