पिथौरागढ़/धारचूला, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़, जिसे भारत का क्यूबा कहा जाता है, बॉक्सिंग मुकाबलों की मेजबानी करेगा। खेलों के दौरान राज्य की पहल खेल संकल्प से शिखर खेलेगा उत्तराखंड को प्रोत्साहित करते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।बुधवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग मशाल धारचूला बाजार, झूला पुल और समवाय मुख्यालय पहुंची। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने बैंड-बाजे और फूल मालाओं से मशाल का भव्य स्वागत किया।जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला में जवाहर संस्था समिति और रंगमंच के पदाधिकारियों के साथ महिलाओं ने मशाल को सम्मानित किया। खास बात यह रही कि पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों ने भी मशाल का स्वागत किया। उन्होंने मोलियों और मशाल के साथ फोटोग्राफ साझा कर अपनी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह, जिला खेल अधिकारी अनुप बिष्ट, एसएसबी और पुलिस विभाग के अधिकारी, प्रशासक सुरेश गुंजयाल के अलावा, रंगमंच के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक, नेपाल के आम जनमानस और स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लगातार करण थापा ने किया।
पिथौरागढ़ : भारत का क्यूबापिथौरागढ़ को भारत का क्यूबा कहा जाता है, क्योंकि यहां बॉक्सिंग को लेकर गहरी रुचि और प्रतिभा पाई जाती है। राष्ट्रीय खेलों के तहत इस क्षेत्र को बॉक्सिंग मुकाबलों की मेजबानी मिलने से खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण