नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 62-42 के बड़े अंतर हरा दिया है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। नॉकआउट मैच में सभी खिलाड़ियों ने अटैक और डिफेंड में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। प्रतीक वायकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपना पूरा जोर लगा दिया और विश्व स्तर पर अपने देश का झंडा एक बार फिर से ऊंचा कर दिया है। भारतीय महिला टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।
भारतीय पुरुष टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले के ऊपर एक नजर डालें, तो शुरुआत में ही टीम इंडिया ने विपक्षी टीम के ऊपर धाबा बोल दिया था। कप्तान प्रतीक वायकर टॉस हार गए, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने उन्हें डिफेंड करने के लिए कहा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टर्न में शानदार अटैक करते हुए किसी भी डिफेंडर को पैर जमाने का मौका नहीं दिया और 20 अंक हासिल किए। दूसरे टर्न में अटैक करने उतरी भारतीय टीम के अटैकरों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और एक भी डिफेंडर को पैर जमाने नहीं दिया। टीम इंडिया ने अटैक से 28 प्वाइंट्स हासिल किए और 8 प्वाइंट्स से लीड ले लिया। कहीं भी कोई अटैकर ने दक्षिण अफ्रीका डिफेंडरों को हावी होने नहीं दिया और 7 मिनट तक हल्ला बोला। दूसरे राउंड में भारत ने 28 पॉइंट्स लिए।
तीसरे टर्न में भी दक्षिण अफ्रीका के अटैक ने शानदार वापसी की और 22 अंक हासिल किया इस टर्न में भी टीम इंडिया के डिफेंडर ने डिफेंड करते हुए कुछ खास नहीं किया और 4 बैच आउट हो गए। इस टर्न में भारतीय मेंस खिलाड़ियों और साउथ अफ्रीका की टीम द्वारा जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। चौथे टर्न में भी भारत ने कमाल का लय जारी रखा और अटैक करते हुए 32 अंक बटोरे। इस तरह भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 62-42 से मात दी।
मैच पुरस्कारः
मैच का सर्वश्रेष्ठ अटैकर: बोंगानी मत्स्वेनी (टीम दक्षिण अफ्रीका)
मैच के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: सचिन भार्गो (टीम इंडिया)
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: गौतम एमके (टीम इंडिया)
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय