Sports

एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप के उद्घाटन संस्करण के लिए भारतीय टीम घोषित

बीसीसीआई लोगो

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने गुरुवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला अंडर-19 एशिया कप के उद्घाटन संस्करण के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। निकी प्रसाद को कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि सानिका चालके को उप-कप्तान बनाया गया है। यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालंपुर में बेयूमास क्रिकेट ओवल में खेला जाएगा।

भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं। ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया शामिल हैं।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 17 दिसंबर को नेपाल का सामना करेगी।

भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस।

स्टैंडबाय: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवेसे।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: प्राप्ति रावल।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top