BUSINESS

वित्‍त मंत्री से भारतीय इस्पात संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

भारतीय इस्पात संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते सीतारमण

नई दिल्‍ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांसद नवीन जिंदल के नेतृत्व में भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।

वित्‍त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से सांसद नवीन जिंदल के नेतृत्व में भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रतिनिधिमंडल अगामी केंद्रीय बजट 2024-25 को लेकर सीतारमण से मिला है। हालांकि, वित्‍त मंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रसिद्ध उद्योगपति और सांसद नवीन जिंदल भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के अध्‍यक्ष हैं। आईएसए की स्थापना 2014 में भारत की इस्पात उत्पादक कंपनियों के शीर्ष निकाय के रूप में की गई थी। ये भारत के 65 फीसदी कच्चे इस्पात उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता है। जिंदल को 21 मार्च, 2024 को सर्वसम्मति से आईएसए का अध्‍यक्ष चुना गया था।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / दधिबल यादव

Most Popular

To Top