धर्मशाला, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) ।धर्मशाला के समीप नरवाणा में आयोजित पांच दिवसीय धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का बुधवार को समापन हो गया। पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में महिला व पुरुष दोनों वर्गों में भारतीय पायलटों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में भारत के अक्षय और महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं टीम कैटागिरी में नरवाणा की फ्लाई इन स्काई टीम ने पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को सम्मनित किया। एक्यूरेसी कप के पुरूष वर्ग में भारत के हिमाचल प्रदेश चम्बा के अक्षय कुमार विजेता बने है। उपविजेता स्पेन के डेविड व तृतीय स्थान पर नेपाल के अमन थापा रहे। वहीं महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर पहले, अलीशा कटोच द्वितीय व यूएसए की जीन तीसरे स्थान पर रही है। टीम इवेंट में फ्लाइंग इन स्काई नरवाणा भारत प्रथम, टीम कजाकिस्तान द्वितीय व तीसरे स्थान पर भारत की टीम रही है। विजेताओं को सम्मानित करने के बाद विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के नरवाणा में अब आगामी समय में वर्ल्ड कप का आयोजन करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को एडवेंचर स्पोर्टस हब के रूप में विकसित किये जाने को काम किया जा रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से कुछ कार्यों में देरी की जा रही है। एक्यूरेसी कप का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया गया। एक्यूरेसी कप में भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल व यूएसए के पायलटस ने भाग लिया।
युवाओं को कम्पीटीशन में आना चाहिए : तरन्नुम
महिला वर्ग की विजेता तरन्नुम ठाकुर ने कहा कि एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहद अच्छी है। युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के कम्पीटीशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कमर्शियल फ्लाइंग को कम करके इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपना लेवल बनाना चाहिए।
2017 से फ्लाइंग कर रहे अक्षय
पुरुष वर्ग के विजेता अक्षय ने बताया कि वह 2017 से फ्लाइंग कर रहे हैं। धर्मशाला में दूसरी बार फ्लाइंग करने पहुंचे अक्षय इससे पहले लद्दाख व शिमला में भी फ्लाइंग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से आग्रह रहेगा कि साहसिक खेल में प्रतिभागी बन रहे युवाओं को सपोर्ट करे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया