Uttar Pradesh

राम मंदिर में अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय मूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया शास्त्रीय नृत्य

शास्त्रीय नृत्य

अयोध्या, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।अमेरिका के स्कूलों में पढ़ने वाले भारतीय मूल के 106 बच्चों ने रविवार को राम जन्मभूमि परिसर में कथक, कुचिपुड़ी आदि शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। विदेशी धरती फर पले-बढ़े बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मुग्ध कर दिया। समारोह में इन बच्चों के साथ सोलह शिक्षक व कई अभिभावक भी सम्मिलित थे।

इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इनोवेशंस थिंक अबाउट और नो योर रूट्स फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अत्यंत मनमोहक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नगर निगम मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, जगदीश आफले, मंदिर निर्माण कार्य में लगी एलएंडटी के पदाधिकारी, आयोजकों में वीणा , राहुल सिंह, रवि कुमार, मनीश शर्मा, आलोक सिंह, नवीन शर्मा पांच घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

सार्वजनिक रूप से सोमवार को सरयू के घाट संख्या दस पर भी अमेरिका से आए इन बच्चों की नृत्य प्रस्तुति होगी।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top