



-बिहार के गवर्नर आरिफ मोहमद खान की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
पूर्वी चंपारण,07 मार्च (Udaipur Kiran) ।भारतीय सेना के तीनो अंगो की वीरता शक्ति व पराक्रम का प्रदर्शित करने वाला दो दिवसीय शौर्य वेदनाम उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ। इस बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय उत्सव में सैन्य उपकरणों, मार्शल आर्ट, सैन्य बैंड द्वारा सामूहिक प्रदर्शन, विशेष बलों द्वारा युद्ध प्रदर्शन, मोटरसाइकिल करतब और डॉग शो और ऐसे कई अन्य आकर्षणों का शानदार प्रदर्शन किया गया।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय सैनिक देश की संप्रभुता के असली रक्षक है,उनकी देश और यहां नागरिको के प्रति प्रतिबद्धता के कारण ही हम सब रात में चैन की नींद सो पाते है। सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी में पहली बार ऐसा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम से युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम में सेना के जवानो ने मार्शल आर्ट और नवीनतम सैन्य उपकरणों के शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में एक शानदार प्रदर्शनी भी लगाये गये है।जिसमे टी-90 टैंक, भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक, स्वदेशी के-9 वज्र स्व-चालित तोप, बीएमपी वाहन और घरेलू रूप से निर्मित हथियार लोकेटिंग रडार (डब्ल्यूएलआर) स्वाति सहित अन्य सैन्य उपकरणो को प्रदर्शित किया गया है।
कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना ने तीन एसयू-30 लड़ाकू विमान, दो एएन 32 परिवहन विमान और चेतक हेलीकॉप्टरों का एक लुभावनी फ्लाईपास्ट भी किया गया। आईएएफ की आकाश गंगा टीम ने लगभग 8000 फीट की ऊंचाई से लड़ाकू फ्री फॉल का प्रदर्शन किया, जिसे देख दर्शकों काफी रोमांचित होते दिखे।वही भारतीय नौसेना के कर्मियों ने आगंतुकों के साथ बातचीत की, नौसेना की त्रि-आयामी क्षमताओं के बारे में विचार साझा किया और युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए नौसेना बैंड का प्रदर्शन किया।
समाराेह में स्थानीय सांसद सह रक्षा मामले संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह, बिहार सरकार के कई मंत्री गण एवं विधायक गण, मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और भारतीय सशस्त्र बलों, केंद्र और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इसके साथ ही झारखंड और बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज सहित वरिष्ठ सैन्यकर्मी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण सहित बड़ी संख्या में स्कूल व काॅलेज के छात्रगण,एनसीसी कैडेटस व आम नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
