Delhi

भारतीय लिबरल पार्टी देगी दिल्ली को पहला दलित मुख्यमंत्री : डॉ रायज़ादा

blp

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली राज्य को पहला दलित मुख्यमंत्री देगी।

बीएलपी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार ने मंगलवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस वार्ता के दाैरान 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए तैयार की गई पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।इस माैके पर बीएलपी के महासचिव अकबर खान राणा, राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक डीसी कपिल और व्यवसायी एवं समाज सेवक सलीम अहमद कुरैशी भी मौजूद रहे।

रायज़ादा ने कहा कि बीएलपी सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार को खत्म करने के मुद्दे पर दिल्ली में काम करेगी। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि गरीबों के अधिकारों की न केवल रक्षा हो बल्कि उनके उत्थान के लिए हर ज़रूरी कदम भी उठाया जाए। उन्हाेेंने कहा कि दिल्ली में कूड़ा निस्तारण, प्रदूषण, टूटी सड़कें और पीने लायक पानी जैसी बुनियादी नागरिक समस्याएं हैं। इनकी जड़ में भ्रष्टाचार हैं।

उन्हाेंने कहा कि सरकार बनने के बाद बीएलपी सबसे पहला कदम भ्रष्टाचार विरोधी आयोग व एंटी करप्शन कमीशन का गठन करेगी। उन्हाेंने यहां पर सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी वंचित, पिछड़े और शोषित लोगों के लिए काम करेगी आैर वह दिल्ली राज्य को पहला दलित मुख्यमंत्री देगी।

उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार पर निर्णायक प्रहार, विकास की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना व जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता है। उनकी साेच कूड़े की समस्या का समाधान, रोजगार पैदा करना, दलित परिवारों की मुख्य महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह प्रदान करना, वृद्धावस्था पेंशन को 2500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह कराने की है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज

Most Popular

To Top