Uttar Pradesh

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बिल्ड भारत एक्सपो की करेगा मेजबानी

प्रेस वार्ता में  इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी बिल्ड भारत एक्सपो-2025 की जानकारी देते हुए

मुरादाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करके बिल्ड भारत एक्सपो-2025 की जानकारी दी। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के डिविजनल सेक्रेटरी गोपाल मेहता, मुरादाबाद के चैप्टर चेयरमैन रवि कटारिया, चैप्टर सचिव राजेश भारतीय, चैप्टर कोषाध्यक्ष संजय पुरी ने बताया कि 19 से 21 मार्च तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम के हॉल नम्बर 6, में बिल्ड भारत एक्सपो-2025 का आयोजन होगा, जिसकी मेजबानी आईआईए करेगा।

आईएए के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि यह प्रमुख कार्यक्रम औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देने, व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया के सामने भारत की विनिर्माण मैन्युफैक्वरिंग क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो का उद्देश्य भारतीय उद्योगों की ताकत, क्षमता और नवाचारों को प्रदर्शित करना है, जो एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ सम्मिलित है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठनों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस एक्सपो का उद्घाटन 19 मार्च को होगा, जिसमें अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 21 मार्च को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री, भारत सरकार निर्मला सीतारमण आमंत्रित हैं।

बिल्ड भारत एक्सपो-2025 एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो नवीनतम नवाचारों, उद्योग के रुझानों और व्यावसायिक अवसरों के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। यह भारतीय उद्योगों की उल्लेखनीय प्रगति और देश की आर्थिक वृद्धि में उनके योगदान का प्रमाण होगा। उद्यमियों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं जो भारतीय उद्योगों की ग्रोथ एवं उत्थान को और अधिक सशक्त बनाते हैं। यह आयोजन एमएसएमई को सशक्त बनाने और वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को आगे बढ़ाने के लिए इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top